Home » 7 Para SF Col. Shivender Pratap Singh Kanwar Biography in Hindi

7 Para SF Col. Shivender Pratap Singh Kanwar Biography in Hindi

Shivender Pratap Singh Kanwer photo

Col. Shivendra Pratap Singh Kanwer Biography जानेंगे तो आर्मी के लिए और भी सम्मान बढ़ जाएगा। वे 7 Para SF के सबसे बहादुर कमांडो में से एक रह चुके है, इन्होंने 20 वर्ष तक आर्मी में सर्विस की, इस दौरान इन्होंने कर्नल रैंक पर भी काम कर चुके है, इनके बहादुरी के लिए कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र और सेना मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है और कई खतरनाक ऑपरेशन किए। ऐसा ही एक खतरनाक ऑपरेशन जिसमें दुश्मन के ग्रेनेड फटने से उनके पैर डैमेज हो चुका था, आज भी ग्रेनेड के स्प्रिटर्स पैर के अंदर ही मौजूद है, आइए आज हम जानेंगे, Col. Shivender Kanwer की Biography और पूरी कहनी ।

Shivender Pratap Singh Kanver biography in Hindi –

Shivender Pratap Singh Kanwer photo
Col. Shivender Pratap Singh Kanwer s

7 Para Special Force भारतीय सेना का पैराशूट रेजिमेंट का प्रमुख हिस्सा है, जो Anti-terrorism Secret operations जैसे मुश्किल से मुश्किल ऑपरेशन को अंजाम देती है, यही वो रेजिमेंट थी जिसमें Col. Shivender Kanwer सन् 2000 में ज्वाइन की, और कई सारे खतरनाक ऑपरेशन किए। इनकी फैमिली कई दशक पहले से ही आर्मी में सेवा करती आ रही है, इनके दादा जी ब्रिटिश काल आर्मी ऑफिसर थे, और पिता जी पूर्व सैनिक रह चुके है।shivender Pratap Singh Kanwer के biography काफी रोचक है। निचे इस टेबल में सारी जानकारी दी गई है ।

विवरणजानकारी
नामकर्नल शिवेंद्र प्रताप सिंह कनवर
जन्म तिथि और स्थान3 अप्रैल 1979, नई दिल्ली, भारत
कद (हाइट)5 फीट 3 इंच (लगभग 160 सेमी)
शौक– क्रिकेट, फुटबॉल, बॉडीबिल्डिंग
– टैटू बनवाना
– देशभक्ति लेखन व मोटिवेशनल स्पीच
– युवाओं को प्रेरित करना
पत्नी का नामश्रीमती प्रांजल कनवर
परिवार में सदस्य– पिता: पूर्व सैनिक (1965 और 1971 युद्धों में सेवा)
– माता: गृहिणी
– पत्नी: श्रीमती प्रांजल
– दादा: ब्रिटिश आर्मी में अधिकारी
– बच्चे: जानकारी नहीं है।
उपलब्धियाँ – भारतीय सेना में 20 वर्षों की सेवा
– Para Special Forces में कर्नल रह चुके हैं।
– “Team GSS” के संस्थापक
– मोटिवेशनल स्पीकर और सिक्योरिटी ट्रेनर
– कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र और सेना मेडल से सम्मानित।
सेना में सेवा अवधिवर्ष 2002 से 2022 (लगभग 20 वर्ष)
प्रमुख ऑपरेशन– जम्मू-कश्मीर में Secret Operations
– Anti-terrorism Operations
– टीम को बचाते हुए दुश्मन के बीच से सुरक्षित निकले
– Secret information जुटाने और लक्ष्य पर कार्यवाही करने में माहिर ।

Col. Shivender Kanver’s Date Of birth and place –

कर्नल शिवेंद्र प्रताप सिंह कनवर का जन्म 3 अप्रैल 1979 में नई दिल्ली (भारत ) में हुआ था, लेकिन अब 2025 में कंवर की उम्र 46 वर्ष है।

Col. Shivender Pratap Singh Kanver’s passion and intrest –

कर्नल शिवेंद्र प्रताप सिंह कनवर बहुत कम उम्र से ही एक उत्कृष्ट एथलीट थे। उन्होंने क्रिकेट, फुटबॉल, टेबलटेनिस, बास्केटबॉल और बॉयबिल्डिंग जैसे कई खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर भी खेल चुके है। इन सभी खेलों में से इनको क्रिकेट ज्यादा पसंद थी, इसके अलावा इनको कॉम्बैट ऑपरेशन, पहाड़ चढ़ना और एडवेंचर लाइफ पसंद थी, जिसके लिए स्पेशल फोर्स ज्वाइन करना जरूरी था । सिर्फ Spacial Forces ही वो जगह थी, जहां से उनके सपनेशौक और जूनून – पूरे हो सकते थे, Spacial Forces ही है जो कॉम्बैट ऑपरेशन, पहाड़ चढ़ती है, घने जंगलों में कई दिनों तक ऑपरेशन करती है, साथ ही कंवर अपने दादा जी और पिता जी से आर्मी में जाने के लिए Inspire हुए, इनके दादा जी ब्रिटिश काल में आर्मी ऑफिसर रह चुके है और इनके पिता जी इंडियन आर्मी में पूर्व सैनिक रह चुके है, इस लिए भी कंवर को आर्मी ज्वाइन करना पसंद था, लेकिन इन्होंने 2022 में रिटायरमेंट ले लिए।

Col. Shivender Pratap Singh Kanver’s Achievement –

अपनी प्रारंभिक पढाई पूरी करने के बाद, उन्होंने कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) की परीक्षा पास की, लेकिन उसके बाद सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) पास करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा , SSB में लगातार दो बार असफल रहे । तीसरी बार में आखिर में सफल हो ही गए, और वे ट्रेनिंग के लिए ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) चेन्नई पहुंचे, यहां से शुरुआत हुई आर्मी सोल्जर बनाने का सफर। आर्मी सोल्जर बनाने के बाद अगले कई वर्ष तक जम्मू कश्मीर के खतरनाक जगहों और जंगलों के कठिन इलाकों में ड्यूटी की, जहां कई हाईटेक मिशन में शामिल हुए, यहां से Para Special Force में शामिल होने का लक्ष्य रखा, जो कठिन चयन प्रक्रिया और हाईटेक खतरनाक मिशनों के लिए जाना जाता है। अपनी पहली पैरा प्रोबेशन में असफल रहे, जो दुनिया के सबसे कठिन आर्मी टैनिंग में से एक माना जाता है, लेकिन कंवर ने हार नहीं मानी, और 29 वर्ष की उम्र में में उन्होंने फिर से एक नई चुनौती स्वीकार की और 7 Para Special Force की प्रोबेशन प्रकिया में सफर हुए इनके बाद आगे चलकर इस यूनिट के कमांडर भी बने। उनके साहसिक ऑपरेशन के लिए कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र और सेना मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है। Sapcial Force से रिटायरमेंट लेने के बाद यहां सफर खत्म नहीं हुआ, बल्कि अपने youtube channel के माध्यम से अपने अनुभव और ऑपरेशन ट्रेनिंग के बारे में बताते है, उनका एक Offical website भी है, जिसमें सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग सर्विस देते है

Col. Shivender Pratap Singh Kanver’s operations and carrier –

Col. Shivender Pratap Singh Kanwer की तीन पीढ़ियों से सेना में सेवा कर रहे है, इनके दादा जी ब्रिटिश काल में आर्मी ऑफिसर के रूप मे सेवा की, इनके पिता जी आर्मी में पूर्व सैनिक के रूप में सेवा किए, साथ ही इनके पिता जी सन् 1965 और 1971 युद्धों में शामिल थे, और कनवर सर 20वर्ष आर्मी में सेवा की जिसमे कई सारे खतरनाक ऑपरेशन किए, जैसे जम्मू कश्मीर सीक्रेट ऑपरेशन किए, एंटीटेरिस्ट ऑपरेशन और Secret information clocet करना ।

Col. Shivender Pratap Singh Kanver’s wife and family –

कर्नल शिवेंद्र की पत्नी का नाम श्रीमती प्रांजल कनवर है, घर में हाउस वाइफ है, जैसे कि ऊपर लेख में हमने जाना कि इनके परिवार के तीन पीढ़ी इंडियन आर्मी को समर्पित कर चुकी है, इनके बच्चों के जानकारी पब्लिक में avilable नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *